ਖਹਿਰਾ ਬਾਰੇ ਬੋਲਣ ਤੋਂ ਭੱਜੇ ਦਿੱਲੀ ਦੇ ਆਪ ਵਿਧਾਇਕ

18-Nov-11 06:08:01
0
1745
SUPPORT US BY SHARING

दिल्ली और हरियाणा में आगामी लोकसभा चुनावो को लेकर आम आदमी पार्टी की तैयारी बहुत अच्छी चल रही है हालाँकि पंजाब में सुखपाल खैहरा के मामले के बाद कुछ उतार चढाव पार्टी में जरुर आया है लेकिन जल्द ही यह सब कुछ ठीक हो जायेगा और पार्टी का हर कार्यकर्ता पार्टी को सफल बनाने में जुट जायेगा इस बात का प्रगटावा दिल्ली से आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव ने संगरूर में किया | नरेश यादव ने हालाँकि सुखपाल खैहरा के मामले पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया |

नरेश यादव ने नोटबंदी के दो साल पूरे होने पर केंद्र की मोदी सरकार पर खूब हमला बोला | उन्होंने कहा कि यह मोदी सरकार का एक महाघोटाला था इससे देश की आम जनता को दो साल बीत जाने के बाद भी कुछ नही मिला| सिर्फ बड़े कारोबारी इससे काफी फायदा उठा चुके है|

नोटबंदी के असफल होने के चलते ही न सिर्फ भाजपा के सभी नेता आज चुप है बल्कि मन की बात करने वाले प्रधानमंत्री के पास इसकी प्राप्ति गिनवाने के लिए कुछ नही है| एन आर आई द्वारा केजरीवाल से समर्थन वापसी के लिखे गये पत्र बम पर उन्होंने कहा कि ऐसे कई पत्र उनको मिल चुके है जबकि हकीकत यह है कि अभी भी लाखो एन आर आई आम आदमी पार्टी का समर्थन करते है


SUPPORT US BY SHARING

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here