ਚੀਮਾ ਦਾ ਖਹਿਰਾ `ਤੇ ਵੱਡਾ ਹਮਲਾ- `ਖਹਿਰਾ ਹੈ ਗੱਦਾਰ`

18-Nov-10 07:35:30
0
469
SUPPORT US BY SHARING

सुखपाल खैहरा का सियासी सफर इस बात का गवाह है कि वो जिस भी पार्टी में जाते है उसी के साथ गद्दारी करते है इस बात का प्रगटावा आप के दिड्बा से विधायक और विपक्ष के नेता हरपाल चीमा ने संगरूर में किया उन्होंने खैहरा के उन आरोपों को भी सिरे से नकार दिया जिसमे खैहरा ने एन आर आई द्वारा केजरीवाल की पार्टी को की गयी फंडिंग को गबन करने के आरोप लगाये थे |
चीमा ने कहा कि उनकी पार्टी को मिले फंड की सारी जानकारी वेबसाइट पर मौजूद है सिर्फ खैहरा पार्टी से निकाले जाने के बाद इस तरह के बेबुनियाद आरोप लगा रहे है जब वो विपक्ष के नेता थे तब उन्होंने यह आरोप क्यों नही लगाये | उन्होंने एन आर आई द्वारा केजरीवाल को लिखी चिट्ठी में समर्थन वापिस लेने के मुद्दे पर कहा कि यह सिर्फ कुछ लोगो की शरारत है दरअसल एन आर आई पहले भी उनके साथ थे और दिल्ली में सेहत और शिक्षा के क्षेत्र में जिस तरह से केजरीवाल की सरकार ने काम किया उसको देखते हुए वो आगे भी अपना समर्थन जारी रखेंगे |

SUPPORT US BY SHARING

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here