ਪਾਰਟੀ ‘ਚੋਂ ਕੱਢਣ ਮਗਰੋਂ ਭੜਕੇ ਸੇਖਵਾਂ

18-Nov-04 07:32:12
0
197
SUPPORT US BY SHARING

अकाली दल दे टकसाली आगु सेवा सिंह सेखवां ने गुरदासपुर में प्रेस वार्ता की जिसमे उनके साथ रंजीत सिंह ब्रह्मपुरा , रत्न सिंह अजनाला के इलावा सेखवां के समर्थक भी शामिल थे इस दौरान सेखवां ने अकाली दल के सभी अहुदो से अस्तीफा देते हुए कहा के वह अकाली दल की कोर कमेटी की मेंबरशिप और सीनियर मीत प्रधान के अहदे से अस्तीफा दिया है लेकिन अकाली दल के मेहनती वर्कर के तोर पर अकाली दल की बेहतरी के लिए काम करते रहेंगे व्ही अपनी मांगो के बारे में बताते हुए सेखवां ने कहा अकाली दल में मुख्य सिद्धांतो से भटक गया है 

अकाली दल के अध्यक्ष को अध्यक्षता की कुर्सी छोड़ कर अकाली दल की बेहतरी के लिए काम करना चाहिए व्ही दूसरी तरफ अकाली दल की तरफ से सेखवा को अकाली दल की मेंबरशिप से बर्खास्त करने को लेकर सेखवां ने कहा के दलजीत चीमा कौन होते है उनको पार्टी से बरखास्त करने वाले चीमा को कोई हक नहीं है के वह सेखवां को बरखास्त करे सेखवा का कहना था के अकाली दल उनकी माँ पार्टी है और वह हमेशा अकाली दल के मेहनती वर्कर रहे है और आने वाले समय में भी अकाली दल की बेहतरी के लिए काम करते रहेंगे


SUPPORT US BY SHARING