ਬਾਗੀਆਂ ਦੀ ਵਧੀ ਤਾਕਤ, ਹੁਣ ਦੁਆਬਾ ‘ਚ ਵੀ ਸੁਖਬੀਰ ਦੀ ਖਿਲਾਫਤ

0
461
SUPPORT US BY SHARING

अकाली दल बादल की परेशानियां बर्गाड़ी काण्ड के बाद थमने का नाम नहीं ले रही . जहां एक तरफ पंजाब के माझा मालवा के टकसाली नेता पार्टी से इस्तीफ़ा देने की बात कर रहे हैं वहीँ अब दोआबा में भी टकसाली अकाली नेता बादल परिवार और अकाली दल बादल से पल्ला छुड़ाने की कोशिश कर रहे हैं . आज जालंधर स्थित पंजाब प्रेस क्लब में अकाली दल के सभी पद छोड़ चुके टकसाली नेता  सरूप सिंह ढेसी ने प्रेस वार्ता की . इस दौरान उन्होंने कहा की बर्गाड़ी काण्ड के बाद वो अकाली दल बादल छोड़ चुके हैं 

उनके अनुसार वो हर उस नेता और शख्स के साथ हैं जो अकाली दल बादल छोड़ चुके हैं . उन्होंने कहा की सरकारें सभी पार्टियों की आती रही है पर किसी ने भी १९८४ में सिख दंगा पीड़ितों की बात नहीं की और न ही उनके साथ चलते पर इस बारे बयानबाजी सभी करते हैं . उनके अनुसार अगर प्रकाश सिंह बादल चाहते तो पंजाब का हर मसला जो पंजाब से सम्बंधित है वोह हल हो सकता था पर उन्होंने पंजाब के लिए ऐसा कभी नहीं किया फिर किस बिनाह पर बादल साहब अपने आपको पंजाब के हितैषी कहते हैं .


SUPPORT US BY SHARING

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here