ਬੈਂਸ ਦੇ ਪੱਖ ‘ਚ ਆਏ ਕਾਂਗਰਸ ਦੇ ਐਮ ਪੀ ਬਿੱਟੂ

18-Nov-05 05:07:51
0
966
SUPPORT US BY SHARING

प्रबन्धकों के लिए उस वक्त हालात सम्भालने मुश्किल हो गए, जब सांसद बिट्टू के सम्बोधन के वक्त बादलों की मेहरबानी के चलते लोग समारोह स्थल से उठकर भागने लगे। दरअसल बारिश के चलते लोगों ने समारोह स्थल से भागना शुरू कर दिया।

 

मीडिया से बातचीत में सांसद बिट्टू ने बताया कि यह कालेज पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए शिक्षा क्षेत्र में मील का पत्थर बनेगा। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए विधायक तलवाड़ को बधाई दी। लेकिन कांग्रेस सरकार में ही अध्यापकों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शनों पर उन्होंने कहा कि यहां पढ़ाने वाले अध्यापक वो नहीं हैं। विधायक सिमरजीत सिंह बैंस के एक साथी की श्री साहिब की बेअदबी को लेकर उन्होंने ऐसी किसी भी घटना की निंदा की। अकाली सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा के एक रिश्तेदार पर कथित तौर पर ब्लात्कार के मामले में केस दर्ज होने पर उन्होंने कहा कि दोषी पर कानून के अनुसार कार्रवाई होगी।लुधियाना विधानसभा क्षेत्र पूर्वी में सरकारी कालेज का नींव पत्थर रखने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सांसद रवनीत सिंह बिट्टू पहुंचे, जबकि अध्यक्षता विधायक संजय तलवाड़ ने की।


SUPPORT US BY SHARING