ਮੰਤਰੀ ਸਾਹਬ ਤੋਂ ਸੁਣੋ ਕਦੋਂ ਮਿਲਣਗੇ ਸਮਾਰਟ ਫੋਨ

18-Nov-09 08:28:59
0
80
SUPPORT US BY SHARING

लोगो के साथ किये गये वादे के अनुसार पंजाब की कैप्टन सरकार इस बार भी लोगो को दिवाली  पर स्मार्ट फोन नही दे स्की लेकिन आगामी तीन महीनो में लोगो को स्मार्ट फोन मिल सकते है क्योंकि यह भरोसा पंजाब के केबिनेट मंत्री विजेंदर सिंगला ने संगरूर में दिया है |

सिंगला आज संगरूर से दिल्ली और अमृतसर को चलाई गयी दो ऐ सी जबकि नेनिताल और जयपुर को चलाई गयी दो नॉन ऐ सी बसों को हरी झंडी देने पहुंचे थे | इस मौके पी आर टी सी के चेयरमैन के के शर्मा  ने बताया कि जो बादल सरकार के समय पी आर टी सी घाटे में चल रही थी वो डीजल कीमतों में बढौतरी के बाद अब मुनाफे में आ गयी है क्योंकि बादलो ने अपनी कम्पनी की बसों की खातिर पी आर टी सी कको घाटे में धकेल दिया था


SUPPORT US BY SHARING

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here