ਸੁਖਬੀਰ ਬਾਦਲ ਨੂੰ ਸੀਰੀਅਸ ਨਾ ਲਿਆ ਕਰੋ: ਭਗਵੰਤ ਮਾਨ

19-Mar-27 12:50:44
0
163
SUPPORT US BY SHARING

आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान ने डीढसा पर निशाना साधते हुए कहा कि इनका कुछ पता ही नहीं चलता पिता का कुछ कहना और बेटा कुछ कह रहा है पिता कह रहा है कि चुनाव नहीं लड़ना बेटे का नाम उम्मीदवारों की सूची में सबसे आगे चल रहा है हम तो लोगों के हैं और हम लोगों में ही रहते हैं यही और कांग्रेस का है कांग्रेस भी अभी कुछ उम्मीदवार फाइनल नहीं कर पा रही

भगवंत मान ने 84 करोड का नशा पंजाब से पकड़े जाने पर कहा कि अभी चुनाव कोड लगे को कुछ दिन ही हुए हैं कि पंजाब में 84 करोड का नशा पकड़ा गया है इसका मतलब पंजाब सरकार अब तक क्या करती रही है लोग तो यही कहते हैं कि पंजाब में इलेक्शन कोड ही लगा रहे अभी तो चुनावी अखाड़ा गर्म होना है उसके बाद देखना है यह दोनों पार्टियां लोगों में क्या-क्या चुनाव सामग्री बनती हैं अपने हक में वोट डलवाने के लिए इन पार्टियों को अब तो यही कहना है कि लोगों को नशे बांटो महीना मदहोश रखो नशे में और उसके बाद जब यह होश में आएंगे सरकार बना लो

72000 की बातें किए जाने पर मान ने कहा कि यह सीधा वोटरों को रिश्वत है यह वोटरों को कह रहे हैं कि अगर आप हमें वोट डालोगे तो आप के खातों में ₹72000 आएगा यह सीधे तौर पर पता और इलेक्शन कमिशन को कर नोटिस लेना चाहिए अगर कहीं चुनावी घोषणा पत्र एक कानूनी दस्तावेज होता तो शायद या लोगों से झूठे वादे ना करते पहले कांग्रेस भी लोगों को कुछ दिनों में नशा बंद करने की बात कह सत्ता में आई थी पर हुआ कुछ नहीं

भगवंत मान ने सुखबीर बादल के फिरोजपुर से चुनाव लड़ने के इशारे पर कहा कि सुखबीर बादल की बातों को सीरियस ना लिया करो हम तो यही दुआ करते हैं कि वह ठीक रहें वह तो मानसिक संतुलन खो घूम रहा है कभी अपने अकाली दल को खाली दल बोल देते हैं तो कभी 13 की 13 सीटों पर उम्मीदवार ढूंढने निकल जाता है अब यह कह रहा है कि अगर पार्टी कहेगी वह फिरोजपुर से चुनाव लड़ेगा पार्टी का खुद पार्टी का प्रधान है

भगवंत मान ने पंजाब में ऐतिहासिक इमारतों की संभाल
किए जाने पर भी सवाल उठाते हुए कहा की इन्होंने इतिहास बदला जरूर है इतिहास को संभाला नहीं है कई जगह तो इतिहासिक इमारतें सेल पर ही लगा दी थी
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का बयान कि भारत में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी पाकिस्तान पर कोई हमला करवा सकती है पर भगवंत मान ने का कि अगर भाजपा ऐसा करती है तो बहुत गलत है लोगों और फौज की भावनाओं से खिलवाड़ चुनाव के लिए नहीं करना चाहिए
मान ने कांग्रेस के साथ समझौते की संभावनाओं को नकारते हुए कहा कि यह सब मीडिया की बनाई हुई उपज है  जिसे उड़ा दिया जाता है ऐसा कहीं भी और कुछ भी नहीं है पंजाब में आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है और एक 2 सीटों पर जो बाकी है उन का ऐलान कर दिया जाएगा यही हाल दिल्ली में है हम पूरे जोर-शोर से चुनाव प्रचार कर रहे हैं और सरकार की नाकामियों को लोगों तक ले जा रहे हैं

SUPPORT US BY SHARING